Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में दिलदारनगर सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

0

गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की बाइक चोरी हो गई। इस बाइक चोरी की पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। पुलिस, पीड़ित युवक की तहरीर पर आधारित, कानूनी कार्रवाई कर रही है।

cctv-installed-in-the-vegetable-market-captured

दिलदारनगर सब्जी मंडी में उसिया गांव निवासी नसरुल्लाह खान सब्जी खरीदने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक मंडी के बाहर खड़ी की थी। सब्जी खरीदने के बाद, जब वह वापस आए, तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। बाइक गायब होने पर वह चौंक गए। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। बाइक चोरी की सूचना पर, मौके पर लोगों की भीड़ जुटी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दिलदारनगर पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। यहां सीसीटीवी में बाइक चोरी की वारदात कैमरे में कैद थी।

दिलदारनगर सब्जी मंडी के लोगों ने बताया कि यहां आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस बाइक चोरी की घटना के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि यहां बाइक चोरी गैंग सक्रिय हो गई है। यह प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad