Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

सड़कों की गड्ढों के कारण गाजीपुर में हो रहे हादसे, ग्रामीणों को दिक्कत हो रही

0

गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में जाने वाली सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे लोगों को गिर कर चोटें आ रही हैं। कासिमाबाद के सलामतपुर सीधागर घाट संपर्क मार्ग की स्थिति भी बहुत ही खराब है। ग्रामीण लोग सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना ​​है कि दिनबदल सड़क से आने वाले लोग गिरकर घायल हो जाते हैं और बारिश के समय परेशानी बढ़ जाती है, जिससे घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।

accidents-happening-due-to-potholes-on-roads-in-ghazipur

क्षेत्रवासी बता रहे हैं कि जर्जर मार्ग के संबंध में तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया है, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सड़क की गिट्टियां उखड़ने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे रोजगारियों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि हालांकि सरकार गड्ढा-मुक्त सड़कों का प्रमोशन कर रही है, लेकिन यह अभियान ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार इस समस्या को जनप्रतिनिधियों से लेकर आलाधिकारियों तक को चित्त किया जा चुका है।

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने 30 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर सड़क के मरम्मत से जुड़ा पोस्ट किया था। उन्होंने इसमें बताया कि लगभग 4 करोड़ की लागत से मरम्मत कराने का प्रस्ताव है। उन्होंने लिखा कि हमारे जहूरावाद विधानसभा का एक महत्वपूर्ण मार्ग है और 4 करोड़ से कासिमाबाद के सलामतपुर सीधागर घाट संपर्क मार्ग का मरम्मत किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad