Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

बार के मैनेजर की छत से गिरकर मौत : Varanasi News

0

वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर-वरूणापुल मार्ग पर स्थित एक बार की छत से मैनेजर की मौत हो गई है। वहीं पहुंची पुलिस ने छानबीन करके शव को कब्जे में ले लिया।

varanasi-news-manager-falls-from-the-roof-of-the-bar-dies

जानकर खुशी होगी कि सिंघई राजातालाब निवासी सुनील कुमार सिंह (28) वरुणापुल के पास स्थित ट्रीट बार एंड रेस्टोरेंट में बार काउंटर मैनेजर के पद पर काम करता था। सोमवार की रात को बार में काम करने के बाद सुनील बार की छत पर टहल रहा था।

इस बीच, संतुलन खोने के कारण सुनील छत से नीचे गिर गए। जब बार के कर्मचारी आवाज सुनकर सड़क पर पहुंचे, वहां सुनील को ज़मीन पर खून से लथपथ पाया गया। साथी कर्मियों ने उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की घोषणा की।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर कैंट दुर्गेश कुमार मिश्रा, नदेसर चौकी के प्रभारी अतुल कुमार मिश्र, और क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक गौरव सिंह घटनास्थल पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बार की अंदरूनी स्थिति से लेकर छत तक जाँच और पूछताछ की। पुलिस टीम ने बार के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad