Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

पेड़ से लटकी हुई युवक की लाश ननिहाल में मिली, जाँच कर रही पुलिस

0

गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में अपने ननिहाल में रहने वाले राहुल यादव की लगभग 16 वर्षीय उम्र में पेड़ पर झूलती हुई लाश मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में अफवाहें फैल गई और तिवारीपुर में हलचल मच गई।

muhammadabad-news

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत्यु हुई व्यक्ति राहुल यादव प्रतापपुर थाना मोहम्मदाबाद का निवासी था। उनका बचपन से ही यहां रहने वाला था, और उनकी माता उषा देवी की मृत्यु के बाद वह तिवारीपुर अपने ननिहाल में रह रहा था। कबड्डी में अच्छे प्लेयर के रूप में पहचाना जाने वाला राहुल रात के लगभग 2:00 बजे के आसपास एक फोन के जरिए बुलाया गया था, जिसमें किसी ने कबड्डी खेलने का बहाना बनाया और बिना कुछ बताए ही वह दरवाजा खोलकर चला गया। सुबह के लगभग 7:00 बजे के आसपास, किसी ने परिजनों को सूचित किया कि राहुल की लाश एक पेड़ पर टंगी हुई है।

सूचना प्राप्त होते ही, परिजन रोते चिल्लाते दहाड़ के मौके पर पहुंचे। सूचना स्थानीय थाना मोहम्मदाबाद को मिली, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद, पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजा गया। परिजनों का हाल देखकर वे रोते हुए बुरा महसूस कर रहे हैं। राहुल यादव के पिता, मनीष सिंह यादव, प्रतापपुर के निवासी हैं और वे इस समय बाहर में काम कर रहे हैं। मृतक इनके इकलौते पुत्र थे और उनकी दो बहनें हैं - वंदना (18 वर्ष) और रानी (15 वर्ष)।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad