Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा गया, ड्राइवर की दबकर मौत, परिजनों में कोहराम

0

गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सरवरपुर के पास, गड्ढे को बचाने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक ट्रैक्टर के दबे रह गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसके परिणामस्वरूप, लोगों ने ट्रैक्टर से दबे चालक को निकालकर समीप के अस्पताल में पहुंचाया।

tractor-overturns-in-khapur-driver-dies-ghazipur-news

लेकिन इस दौरान चालक की मौत हो गई थी। बता दें कि सरवरपुर निवासी शिवम राजभर, जिनके पिता का नाम लालजी राजभर है और उम्र 38 वर्ष है, ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करने के लिए वापस घर आ रहा था। इसी समय सड़क पर गड्ढें को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे बचाने का प्रयास किया, पर उनकी मौत हो गई।

तुरंत चालक को बाहर निकालकर समीप के अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad