Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

सोनवल-गाजीपुर नई रेलवे लाइन का काम पूरा, 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री लोकार्पण कर सकते हैं

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सोनवल- गाजीपुर सिटी नई रेल परियोजना के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उम्मीद है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

sonwal-ghazipur-rail-line-construction-completed

बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। 25 दिसंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती है। सोनवल से सिटी स्टेशन तक नई रेलवे लाइन भी बन कर तैयार हो गई है। इस ट्रैक पर खाली और लोडेड मालगाड़ियों को चलाकर सफल ट्रायल भी पूरा कर दिया गया है।

कार्यदायी संस्था के अनुसार, इसे कभी भी रेलवे को हैंडओवर किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा इसका लोकार्पण हो सकता है। हालांकि योजना के तहत गाजीपुर घाटी स्टेशन पर अभी भी कुछ काम बाकी है, जिसे नवंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर 2016 को इस महत्वाकांक्षी योजना की आधारशिला रखी थी। इस प्रोजेक्ट के लिए 1766 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसमें गंगा में रेल रोड ब्रिज भी शामिल है। ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। सोनवल से गाजीपुर सिटी तक करीब 14 किलोमीटर लंबी इस लाइन का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad