Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

औरवाटाड़ में मनाने आया युवक कुंड में डूबा गया, गोताखोर ढूंढ रहे

0

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के औरवाटाड़ जलप्रपात में पिकनिक करने गया एक युवक, जो नहाते समय कुंड में डूब गया। इससे बड़ा हड़कंप हुआ। सूचना प्राप्त होने के बाद, गोताखोरों ने मदद करते हुए डूबे युवक का पता लगाने के लिए काम किया।

today-chandauli-news-in-hindi

रायपुर निवासी अमन (20 वर्ष) औरवाटांड़ जलप्रपात के पिकनिक पर गया हुआ था। जब वह कुंड के ऊपर नहा रहा था, तो वह गहरे पानी में चला गया और तुरंत ही पानी में डूब गया। उसे बचाने का प्रयास आसपास के लोगों ने किया, लेकिन पानी बहुत ज्यादा था, इसलिए कामयाब नहीं हो सका।

सूचना प्राप्त होने के बाद, नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस, गोताखोरों की सहायता से, डूबे युवक की खोज में जुटी रही है। एसओ ने बताया कि युवक अपने मित्रों के साथ पिकनिक के लिए आया था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से उसने कुंड में गिर गया। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad