Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

मेरी माटी-मेरा देश: जिला मुख्यालय की ओर रवाना होने वाली भव्य अमृत कलश यात्रा

0

"मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत, नगर पंचायत बैरिया से भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन शांति देवी के अध्यक्षता में किया गया, जिसमें गाजे-बाजे के साथ जिला मुख्यालय की ओर प्रस्थान हुई। 

meri-mati-mera-desh-grand-amrit-kalash-yatra-started-in-ballia

इस शोभायात्रा में नगर पंचायत कार्यालय से शांति देवी और सभासदों के साथ गाजे-बाजे के साथ निकली, और यह यात्रा देवराज ब्रह्म मोड़, चिरैया मोड़ के माध्यम से बलिया मुख्यालय की ओर बढ़ी।

इससे पहले, नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, सभासद, और कर्मचारी ने अमृत कलश के साथ बैरिया में दौरा किया। तब, वे शहीद स्मारक पर जाकर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समारोह में नगर पंचायत के अध्यक्ष के प्रतिष्ठानिधि शिवकुमार वर्मा, सभासद, कर्मचारी, और नगर वासियों ने भी शामिल होकर योजना बनाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad