Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

तीन शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने वेतन रोकने का आदेश दिया

0

बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र सादात के दो परिषदीय विद्यालयों पर तैनात तीन शिक्षकों के अनुपस्थित दिनों का वेतन रोकने का निर्णय किया है, साथ ही एक शिक्षक के लिए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

head-master-suspended-in-case-of-irregularities-in-mdm

कंपोजिट विद्यालय फौलादपुर में तैनात सहायक अध्यापक अमरजीत वर्मा और आरती यादव ने 20 अक्टूबर को बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहा। इससे इस स्थान के सहायक शशांक यादव ने 12 बजे उपस्थित होकर उपरोक्त दोनों शिक्षकों के हस्ताक्षर कर दिए थे।

प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बीएसए ने दो शिक्षकों को अनुपस्थित रहने के लिए एक दिन के वेतन को रोकने का आदेश दिया है। उसके साथ ही, दूसरे शिक्षक शशांक यादव के खिलाफ अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के लिए सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का अनुरोध किया गया है। इसी संदर्भ में, प्राथमिक विद्यालय सेमरौल के एक सहायक अध्यापक सुमन यादव को बिना किसी सूचना के दो दिनों के अनुपस्थित रहने के लिए दो दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप फैला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad