Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

कक्षा 9 से 12वीं के दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 10 अक्तूबर तक कराएं पंजीकरण

0

Top Post Ad

यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि को अब दस अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के छात्रों का पंजीकरण अब दस अक्तूबर तक किया जा सकेगा, जिसमें 100 रुपये का विलंब शुल्क शामिल होगा। 

up-board-last-date-for-admission-of-class-9-to-12-extended-register

प्रधानाचार्य अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और शैक्षिक विवरण अपलोड कर सकते हैं। कक्षा नौ और 11 के छात्रों से विलंब शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कक्षा नौ और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 50 रुपये का प्राथमिक पंजीकरण शुल्क है, जिसके साथ विवरण दस अक्तूबर तक अपलोड होने वाले हैं।

प्रधानाचार्य कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकृत छात्रों की फोटोयुक्त नामावली और कोषपत्र की प्रति 15 अक्तूबर तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजेंगे। इसके दौरान, पहले से अपलोड किए गए छात्रों के विवरण जैसे कि नाम, माता-पिता का नाम, विषय, जन्मतिथि आदि को भी संशोधित करने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण तिथि को बढ़ाने का आदेश सोमवार को शासन के उपसचिव कृपा शंकर यादव द्वारा जारी किया गया है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे पहले, 1,07,79,463 छात्र-छात्राएं दस सितंबर तक कक्षा नौ से लेकर 12 तक में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया था। इसमें 29,54,036 हाईस्कूल और 25,49,827 इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल थे, जिसका कुल 55,03,863 परीक्षार्थियों के साथ पंजीकरण हुआ था। साथ ही, कक्षा नौ में 27,51,807 और 11वीं में 25,23,793 कुल 52,75,600 छात्र-छात्राएं अग्रिम पंजीकरण के लिए आवेदन किए गए थे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ