Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

मेरे पति शराब पीकर मरते हैं... मुझे बच्चों के साथ मरने दें

0

गाजीपुर के पाताल गंगा चट्टी के पास सड़क पर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर मरने के लिए लेट गई। लोगों की नजर पड़ी तो लोग दौड़कर उसे उठाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला यह कहते हुए रोने लगी मुझे छोड़ दीजिए, पुलिस भी मेरी नहीं सुन रही है। मेरा पति मारता है। मुझे और मेरे बच्चों को मर जाने दीजिए। हालांकि लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

my-husband-gets-drunk-and-killslet-me-die-with-the-children

एक गांव की 25 वर्षीय महिला अपने साथ एक डेढ़ वर्ष और ढाई वर्ष के बच्चे के साथ दोपहर करीब दो बजे पाताल गंगा चट्टी स्थित सड़क पर लेट गई। महिला को सड़क पर लेटा देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोग उसे उठाने लगे तो वह रोने लगी। कहने लगी इस दुनिया में उसका कोई नहीं है।

पति ऑॅटो चलाता है। वह शराब पीकर मारता है। सास-ससुर भी मारते हैं। ऐसे में वह पुलिस के पास शिकायत लेकर जाती है तो वह भी नहीं सुनते हैं। मुझे मरने दीजिए। हालांकि लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि महिला को समझाया-बुझा दिया गया है। पुलिस मामले को हल करने का प्रयास करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad