Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गलत लेन में चल रहे ट्रैक्टर को डंपर ने मारी टक्कर, कई घायल हुए

0

गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना के शेखपुर चट्टी के पास, वाराणसी-गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर सड़क हादसे में, गलत लेन से जा रही सिमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रेलर से, मऊ की ओर से आ रहे डम्पर ट्रक की टक्कर हो गई।

wrong-lane-collides-with-dumper-three-laborers-injured

जिससे ट्रैक्टर ट्रेलर पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार चालक राजेश कुशवाहा, उम्र 35 वर्ष, मजदूर भुअर यादव, 25 वर्ष, और गोविंद कुमार, उम्र 18 वर्ष, तीनों शेखपुर के निवासी, ट्रैक्टर पलटने पर उसके नीचे दब गए। इन तीनों को गंभीर रूप से घायल होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।

स्थानीय ग्रामीणों ने इन तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पहुंचने पर जंगीपुर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। सड़क हादसे के बाद सड़क पर दुर्घटग्रस्त वाहनों के कारण बड़े वाहनों का आवागमन घंटों तक रोका रहा।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोपहिया, चार पहिया वाहन चालक गलत लेन से चलने के साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे फोर लेन पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad