Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में बलिया सांसद ने की संभावित बाढ़ को लेकर तैयारियां की समीक्षा, दिए निर्देश

0

गाजीपुर में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुहम्मदाबाद गेस्ट हाउस में बाढ़ से प्रारंभ होने वाली तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएं। बाढ़ चौकियां तैयार हैं और राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

mp-reviewed-preparations-for-possible-flood-ghazipur-news

उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई विभाग के द्वारा वीरपुर में चल रहे कार्यों की जांच की जाए, ताकि सभी नहरों में पानी पहुंच सके और किसानों को सिंचाई के क्षेत्र में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं की देखभाल के लिए निर्देश दिए, जिसमें चारा, पानी और टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही आवारा पशुओं की सुरक्षा की जाए ताकि वे कहीं भटककर किसानों के खेतों में न जाएं।

उन्होंने खराब नलकूपों की मरम्मत कराने के लिए नलकूल विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए ताकि सिंचाई क्षेत्र में किसानों को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को भी पहले ही राहत सामग्रियों की आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, ब्लाक प्रमुख भांवरकोल, ब्लाक प्रमुख बाराचवर, एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad