Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

जांच अभियान में यात्रियों से 59120 रुपये का जुर्माना वसूला गया

0

Top Post Ad

दिलदारनगर स्थानीय स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट विकास वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में बेटिकट यात्रीगण में अफरातफरी मच रही थी। 

fine-recovered-from-passengers-in-checking-campaign-in-dildarnagar

इस दौरान मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियां, महिला कोच, पावदान पर यात्रा करने वाले यात्री, अवैध रूप से रेल पटरी पार करने वाले, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, नो पार्किंग में बाइक खड़ी करने वाले जुर्म के तहत कुल 111 यात्रीगण को रेलवे अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए यात्रीगण को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 59120 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया, जिसके बाद सभी को रिहा किया गया। चेकिंग टीम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर, जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार ओझा, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां, उप निरीक्षक राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ