Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

मणिपुर की घटना पर गाजीपुर में सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च

0

समाजवादी पार्टी की महिला सभा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष विभा पाल के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के विरोध में महुवाबाग से गांधी पार्क आमघाट तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने अपने आक्रोश के साथ इस घटना की तीखी निंदा की और इसे मानवता को शर्मशार कर देने वाला बताया गया।

ghazipur-news-expressed-resentment-sought-resignation

जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि मणिपुर में लगभग दो महीनों से हिंसा फैली हुई है। लेकिन मणिपुर को लेकर न मोदी जी को चिंता है और न गृहमंत्री अमित शाह जी को। मोदी जी और अमित शाह जी को देश में फिर कैसे सरकार बने और मोदी जी कैसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाए। इस बात की तो चिंता है लेकिन मणिपुर में अमन शांति कैसे बहाल हो, इस बात की उन्हें कत्तई फिक्र नहीं है।

उन्होंने कहा कि भीड़ ने उन दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करके क्षेत्र में घूमने की घटना देखकर वह बहुत दुखी और शर्मिंदा हो रहे हैं। इस घटना से दुनिया के नजरों में देश की छवि काफी प्रभावित हो गई है। उन्होंने दर्शाया है कि महिलाएं मदद के लिए आह्वान कर रही हैं, लेकिन उन्हें बचाने के लिए न तो पुलिस और न ही जनता कोई आगे आ रहा है।

मणिपुर में शांति बहाल करने में असफलता का यह सबूत पर्याप्त है, कि मणिपुर में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री विरेन सिंह को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि मणिपुर में शांति को बहाल करने में वे नाकामयाब रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad