Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

तेज गर्मी के बीच घरों से निकलना हो रहा मुश्किल

0

पिछले कई दिनों से गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। सुबह होते ही सूर्य की किरणें जलाने लगती हैं। दोपहर में पुरवा हवा चलने से लोग चिपचिपी गर्मी से बेहाल हो जा रहे हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.2 व न्यूनतम 25.4 डिग्री तक पहुंच गया। इसके चलते लोगों को दिन में चेहरे को ढक कर ही बाहर निकलना पड़ रहा है। 

it-is-difficult-to-get-out-of-the-houses-amidst-ghazipur-news

दोपहर होते ही आवागमन कम हो जाता है और लोग छांव की ठांव की तलाश में रहते हैं। उधर, गर्मी के बीच गला तर करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। पिछले दिनों मौसम में बदलाव के बाद गर्मी ने अब फिर तेजी पकड़ ली है। सुबह में ही सूर्य की किरणें तेज हो जा रही है, जिसके चलते गर्मी का एहसास होने लगता है। 

दोपहर में तीखी धूप के बीच पुरवा हवा चलने से लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ता है और पसीना से बेहाल हो जा रहे है। हालांकि अभी भी सुबह-शाम और दोपहर में मौसम के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। दिन में कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल होने से धुंध दिखने लगता है। शाम को भी ऐसा ही कुछ मौसम हो जाता है, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad