Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

DJ पर नाचने को लेकर 2 युवकों पर चाकू से हमला

0

नगसर हॉल्ट थाना क्षेत्र के पिअजुआ गांव में शनिवार की देर रात को डीजे के धुन पर नाचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इधर एक पक्ष के लोगों ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

two-youths-attacked-with-knife-for-dancing-on-dj

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए रेवतीपुर सीएचसी लेकर आई। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी अहिरावक पासवान के पुत्र उपेंद्र की बारात पिअजुआ गांव के रामगहन पासवान के घर गई थी। द्वारपूजा के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

इसमें एक पक्ष के द्वारा सुहवल निवासी बृजेश यादव और बृजेश कुशचहा को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad