Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर हमीद सेतु पर हाइटगेज वैरियर टूटने से लगा जाम

0

Top Post Ad

गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद सेतु पर ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए हाइटगेज वैरियर लगा है। शुक्रवार को आर्मी के जवानों का सामान लेकर जा रहे डीसीएम के धक्के से हाइटगेज टूट गया। जिसके बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा। लोगों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहनों को पकड़ लिया। जिसके बाद थाना सुहवल पर लाकर वाहन को खड़ा किया गया है।

jam-on-hamid-setu-due-to-breakdown-of-height-gauge-ghazipur-news

वीर अब्दुल हमीद सेतु पर लगे हाइटगेज के टूटने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। कड़ी धूप व तपीश से बाइक चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस को जाम से निजात दिलाने में पसीना छूट गया। वाहनों को कतार लगाकर पुलिसकर्मियों ने जाम हटाया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो गया। जिससे लोगों ने राहत की सास लिया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ