Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

PCS से IAS बनें शेरपुर के श्रीकेश राय, जिले में खुशी की लहर

गाजीपुर जिले के भांवरकोल क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी श्रीकेश राय पुत्र रामानंद राय यूपीएससी परीक्षा में 457 वीं रैंक प्राप्त करते हुए जिला सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रीकेश राय ने पांचवा प्रयास में  457 वीं रैंक प्राप्त कर यूपीएसी में चयनित हुए हैं। श्रीकेश राय के यूपीएससी में चयन होने की जानकारी पर स्वजन सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। 

ghazipur-news-shrikesh-kumar-rai-ias

श्रीकेश राय का चयन पिछले साल यूपीपीसीएस में 21 वॉ रैंक था। जो उपजिलाधिकारी पद पर चयनित हुआ था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन एकेडमी लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे है। श्रीकेश राय के बड़े भाई राकेश राय ने बताया की श्रीकेश शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे यह उपलब्धि हासिल हुई है। कठिन परिश्रम व मेहनत से यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। श्रीकेश राय की प्रारंभिक शिक्षा गाव के ही निराला पूर्व माध्यमिक विद्यालय व हाईस्कूल शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज और इंटर अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद से हुई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक आईआईटी दिल्ली से किया हैं।

इसके बाद यूपीएसी व यूपी पीसीएस की तैयारी में जुट गए थे। इनके पिता रामानंद राय किसान एवं माता सोनमती गृहणी है। श्रीकेश राय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन सहित भाइयो को दिया। और कहा कि मेहनत कोई विकल्प नहीं होता। जब तक लक्ष्य हासिल न कर लें तब तक हिम्मत न छोड़ें। यूपीएससी का रास्ता इतना कठिन है कि हर कोई इस रास्ते पर चल नही सकता। हमने यह सफलता परिश्रम, लगन, एकाग्रता और दृढ़ता के बल पर हासिल की है। स्वजन को फोन पर बधाई देने का सिलसिला शुरू है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr