Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

कासिमाबाद में SDM ने कोटे की दुकान का किया निरीक्षण

0

गाजीपुर में कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय ने गुरुवार की देर शाम क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में कोटे की दुकान का निरीक्षण किया। इस मौके पर कोटेदार के पास घाटतौली होने के साथ ही स्टोक अधिक मिला। इस दौरान कोटे की दुकान पर कोटेदार के द्वारा खाद्यान्न वितरण की सूची बोर्ड भी नहीं दिखी।

ghazipur-news-shop-sealed-after-getting-more-ration-with-reduction

दुकान पर स्टॉक और प्राप्त स्टॉक का मिलान किया गया तो प्राप्त राशन स्टॉक से अधिक मिलने पर अधिकारी चौक उठे। इस पर एसडीएम ने सख्त तेवर दिखाते हुए संबंधित कोटेदार की दुकान को सील करा दिया। इस दौरान एसडीएम के द्वारा निरीक्षण में कार्रवाई की सूचना मिलते ही कोटेदारों में हड़कंप मच गया।

कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि हुसैनाबाद कोटे की दुकान पर राशन की मिसमैच, राशन आवंटन की बोर्ड सूची तथा अन्य शिकायत मिलने पर कोटे की दुकान को सील कर दिया गया है। स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया गया है। नायब तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोटे की दुकान का जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad