Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार

0

गाज़ीपुर में थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। विभिन्न मुकदमो में वांछित इस बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

ghazipur-police-had-announced-a-reward-of-rs-10000-was-absconding

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मय शहर के काजीमण्डी शिवमण्डप के बगल खाली जमीन के पास से थाना कोतवाली गाजीपुर का गैंगस्टर और 10,000 रुपये का इनामिया वांछित एकराम कुरैशी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।

गिरफ्तार मो. एकराम कुरैशी उर्फ मुन्ना के ऊपर गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस इसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। मालूम हो कि जनपद पुलिस लगातार पशु तस्करों और गोवध अधिनियम से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बीते दिनों पुलिस के हाफ एनकाउंटर में कई पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए थे। साथ ही 2 पशु तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गए थे। पुलिस अफसरों की मानें तो गैंगस्टर एक्ट और अन्य संगीन अपराधों से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad