Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

निकाय चुनाव को लेकर दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास, हवाई फायरिंग, दागे आंसू गैस के गोले

0

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई तथा इसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया। एसपी ने विभिन्न थानों से आई हुई पुलिस की गाड़ियों का निरीक्षण कर उनमें रखे गए सुरक्षा संबंधी उपकरणों को देखा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉयल 112 की गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रिस्पांस टाइम जाना।

fired-tear-gas-shells-sp-ghazipur

इसके बाद पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल के बाद एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगा तथा दंगा नियंत्रण ड्रिल के बारे मे विस्तार से बताया गया तथा पुलिस कर्मियों से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखने के लिए निर्देशित किया गया।

लाठी चार्ज कर भीड़ को भगाया

अभ्यास के दौरान टीम को दो हिस्सों में बांटा गया। एक टीम को पुलिस पर हमला करने की जिम्मेदारी दी गई और दूसरी टीम को बचाव की जिम्मेदारी दी गई ताकि यह जाना जा सके कि वे कितने सतर्क हैं। इस मॉक ड्रिल में हवाई फायरिंग, आंसू गैस के गोले छोड़ना और लाठियां भांजकर और पानी की बौछार कर भीड़ को तितर-बितर करने का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में गोलियों की आवाज गूंज उठी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के मकसद से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया है। पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad