Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

जमानियां में दम तोड़ चुकी रोडवेज की परिवहन सेवा, डिपो पर 10 साल से लटका रहा ताला

0

गाजीपुर जिले के जमानियां नगर स्थित परिवहन शाखा का डिपो जनप्रतिनिधियों व विभागीय उपेक्षा के चलते संचालित बस स्टेशन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। यात्रियों की चहल-पहल से गुलजार रहने बाला यह डिपो में दस साल से ताला बंद है, जो अब पूरी तरह से सन्नाटे में बदल चुका है।

zamania-news

क्षेत्रीय लोगों के बेहतर आवागमन की दृष्टिगत शासन के द्वारा दशकों पहले स्टेशन बाजार के समीप करीब एक करोड़ की लागत से परिवहन शाखा के डिपो का निर्माण कराया गया। लेकिन जिम्मेदारों की बेपरवाही के चलते यहाँ परिवहन शाखा की सेवा दम तोड़ती नजर आ रही है।

बस स्टेशन से चालीस गांवों को मिलेगा लाभ

जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। रामनरेश, जीयुत, चंद्रदेव, भोला,गोपाल, शिव जी आदि ग्रामीणों के मुताबिक रोडवेज के इस बस स्टेशन से क्षेत्र के करीब चालीस गांव के अलावा पड़ोसी जनपद चंदौली भी जुड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि शुरू में तो इस बस स्टेशन से बेहतर सेवा मिलने के साथ ही सरकार को भी अच्छे राजस्व की आय होती रही।

परिवहन सेवा अब पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही

लेकिन कुछ दिनों के बाद ही यह परिवहन सेवा अब पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही है,बताया कि परिसर में स्थित,पूछताछ, बुकिंग आफिस,महिला, पुरूष शौचालय धीरे धीरे अब बदहाली की यह स्थिति पिछले दस साल से है। वहीं पूरा परिसर गंदगी से व घास फूस से पटने के साथ ही यह डिपो शाखा का परिसर अब अवांछनीय तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। लोगों ने बताया कि महकमें के जिम्मेदार कभी इसे देखने की जरूरत भी अब महसूस नहीं करते है।

पिछले दस साल से ठप्प है परिवहन सेवा

यात्रियों व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के इसी उदासीनता के चलते जमानियां डिपो से मिलने वाली परिवहन सेवा अब पूरी तरह से पिछले दस साल से ठप्प है। जिसके कारण यात्रियों को निजी परिवहन सेवा से यात्रा को विवश है,मांग किया कि इस डिपो की दुर्दशा दूर कर इसे चालू किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा का लाभ मिल सके। परिवहन शाखा के इंचार्ज राकेश पांडेय ने बताया कि डिपो का जल्द कायाकल्प करा बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad