Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

जखनिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग, DRM वाराणसी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

0

गाजीपुर में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक (DRM) वाराणसी से मुलाकात की। डीआरएम को जखनिया स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं एवं प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के लिए पत्रक सौंपा।

इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय को बताया कि वाराणसी भटनी रेलखंड पर जखनिया प्रमुख स्टेशन है। यह धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थाओं से भरा हुआ है। यहां सुप्रसिद्ध भुड़कुड़ा मठ एवं हथियाराम मठ स्थित है।इस स्टेशन से हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग आते जाते हैं, जिसका प्रमुख साधन रेल है।

ट्रेनों का ठहराव न होने से लोग हो रहे परेशान

कहा कि जखनिया से सुदूर महानगरों के लिए रोजी रोजगार के लिए आने जाने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या भी ज्यादा है। लेकिन दुर्भाग्यवश यहां प्रमुख मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव ना होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई

उन्होंने पत्रक के माध्यम से मांग किया कि यहां मऊ आनंद विहार द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस (22539/22540() एवं गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस (19489/19490) सहित सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जखनिया में सुनिश्चित किया जाए। कोरोना काल से बंद मऊ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (15071/15072) ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए।

जखनिया स्टेशन का सुंदरीकरण की मांग

मांग किया कि जखनिया स्टेशन पर "PP" शेल्टर बढ़ाया जाए। यहां यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाए। प्लेटफॉर्म पर कोच डिस्प्ले लगाया जाए। पेयजल के लिए पानी टंकी की व्यवस्था की जाए। नवनिर्मित पार्क को साफ सफाई कर यात्रियों के लिए खोला जाए। स्टेशन पर 100 मीटर का सर्कुलर एरिया बनाकर जखनिया स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए।

ज्ञापन देते समय ये लोग रहे मौजूद

इन मांगों को डीआरएम वाराणसी ने गंभीरता से सुना और इन सारी बातों को रेल महाप्रबंधक, रेलवे बोर्ड एवं मंत्रालय से अवगत कराकर ट्रेनों के ठहराव एवं सुविधाओं के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के धर्मेंद्र चौरसिया, अशोक गुप्ता,धर्मवीर राजभर राजभर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad