Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

तेंदुलकर ने फोटो शेयर कर पूछ लिया ऐसा सवाल, फैन्स ने जोड़ लिए हाथ

0

'सचिन... सचिन... सचिन...' की गूंज एक बार फिर क्रिकेट स्टेडियम में सुनाई दे रही है और इसका क्रेडिट जाता है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 को। रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के इरादे से खेले जाने वाले इस खास टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इंडिया के अलावा, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में इन देशों के पूर्व क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्रैवल के समय की दो तस्वीरें सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम) पर शेयर की हैं, लेकिन इन तस्वीरों के साथ उनका जो सवाल है, उसने फैन्स को हाथ जोड़ने पर मजबूर कर दिया।

सचिन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें युवराज सिंह, ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और वह खुद तो हैं ही। इन दो तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि इन तस्वीरों में कितने इंटरनेशनल रन और इंटरनेशनल विकेट हैं?

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि यह तो एकदम आउट ऑफ स्लेबस सवाल है। वहीं ट्विटर पर एक यूजर ने इसका जवाब भी दिया है। सूजल अधिया नाम के ट्विटर हैंडल वाले शख्स ने लिखा, 11,29,24,984 रन और 24768 विकेट। अब यह जवाब कितना सही और कितना गलत है इसका अंदाजा लगा पाना फिलहाल मुश्किल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad