Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

भारत को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोट के चलते हुआ बाहर

0

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ की समस्याओं के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ ए सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें, भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच बेंगलुरु में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। प्रसिद्ध इस टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकबज को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि कृष्णा की पीठ में ऐंठन है और वह किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

तीन टेस्ट मैच की सीरीज के अगले दो मुकाबले 8 और 15 सितंबर से खेले जाने हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। मगर माना जा रहा है कि इस पर फैसला लेने से पहले वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले टीम प्रबंधन से सलाह मशविरा किया जा सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा के टीम में ना होने से तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी नजर आ रही है। टीम में मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला के रूप में तीन गेंदबाज हैं, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव के साथ पार्ट-टाइमर तिलक वर्मा हैं।

मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। इस दौरान मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए वहीं यश दयाल और अर्जन नागवासवाला को 1-1 सफलताएं मिली।

तीन चार दिवसीय मैचों के अलावा, न्यूजीलैंड ए टीम 22, 25 और 27 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन वनडे मैच भी खेलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad