Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना, किसानों के खिले चेहरा

0

Top Post Ad

गाजीपुर जनपद में शुक्रवार को बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को रिमझिम बारिश ने उसम भरी गर्मी से राहत दी। शहर से लेकर देहात तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। शाम को घर से बाजार निकले लोगों को बारिश से भीगने के लिए छाता का सहारा लेना पड़ा। 

वहीं शहर में लोग छतों पर भींगकर बारिश का लुत्फ उठाया। गड्ढायुक्त सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। शहर में लंका बस स्टैंड से कचहरी मार्ग पर पानी जमा रहा। वहीं सिचाई विभाग चौराह से विकास भवन को जाने वाली सड़क किचड़युक्त हो गयी है। जिससे राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

ग्रामीण इलाकों में भी किसानों के मुरझाए चेहरे पर बारिश ने उम्मीद की किरण ला दी है। किसान फसलों में यूरिया का छिड़काव करने से लेकर अन्य कृषि कार्य में जुट गए। किसानों का कहना है कि रिमझिम बारिश धान के लिए फायदामंद होता है। 

गांवों में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे लोगों को उसी रास्ते गंतव्य तक जाना पड़ा। इस वजह से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ