Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

अग्निपथ आंदोलन के विरोध में युवाओं को उकसाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, समेत 2 गिरफ्तार

0

गाजीपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में बीते दिनों सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। प्रदर्शन मामले के मास्टर माइंड समेत दो आरोपियों को गाजीपुर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 19 जून को गाजीपुर रेलवे स्टेशन हथियार लाठी-डंडे के साथ पहुंचने का आवाहन किया गया था। जिसके बाद बंजारीपुर गांव के पास सैकड़ों युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था और फिर सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव भी किया था। जिसमें पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया था।


19 जून को अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 23 लोगों की जमानत कराने इस घटना का मास्टरमाइंड अजय सिंह यादव और उसका सहयोगी मोहम्मद अशरफ साह जिला न्यायालय जा रहा था। उसी समय आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बंजारीपुर गांव के पास पत्थरबाजी

आरपीएफ के थाना प्रभारी अमित राय ने बताया कि 19 जून को गाजीपुर के बंजारीपुर गांव के पास युवाओं के द्वारा सारनाथ एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी। जिसमें पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मास्टरमाइंड अजय यादव फरार हो गया था।

गुरुजी के नाम से जाना जाता है आरोपी

घटना वाले दिन प्रदर्शन के लिए अजय यादव ने वॉट्सऐप ग्रुप से लोगों को हथियार और लाठी-डंडे के साथ गाजीपुर स्टेशन पहुंचने का आवाहन किया गया था। इसके अलावा बहुत सारे लोगों को फोन भी किया गया था। अजय यादव युवाओं में गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध है। वह विशुनपुरा और भाला ग्राम सभा में युवाओं को आर्मी की तैयारी भी कराता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad