Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में मेगा ब्लॉक से ट्रेनें डायवर्ट, डेहरी में ओएचई तार चोरी से बढ़ी परेशानी

0

ट्रेन यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन मुसीबतों भरा रहा। गाजीपुर में दोहरीकरण के कारण ब्लॉक लेने से ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया तो वहीं पड़ोसी जिले चंदौली में ओएचई तार चोरी होने से कई ट्रेनें खड़ी हो गईं। 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गाजीपुर रेलखंड में दोहरीकरण और इंजीनियरिंग कार्य के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है। गाजीपुर सिटी स्टेशन से लेकर शहबाजकुली के बीच स्टेशनों पर इंजीनियरिंग का कार्य होगा। इसके लिए गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। 

पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि छपरा एवं औंड़िहार से मंगलवार को चलने वाली छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-शहबाजकुली-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी।

सूरत से चलकर सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी। पीआरओ के अनुसार कार्य समाप्त होने के बाद इन ट्रेनों का संचालन पहले जैसा हो जाएगा।

उधर चंदौली के पीडीडीयू (मुगलसराय) रेल मंडल के डेहरी स्टेशन के समीप सोमवार की देर रात साढ़े 12 ओएचई तार चोरी हो जाने पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान राजधानी सहित प्रमुख ट्रेनों को तीसरी लाइन से भेजा गया। मालगाड़ियां का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। विभागीय कर्मचारियों ने काफी प्रयास से तीन घंटे बाद नया तार लगाकर परिचालन सुचारू कराया।

पीडीडीयू रेल मंडल के डेहरी आनसोन व पहलेजा स्टेशन के मध्य सोमवार की देर रात चोरों ने लगभग 15 मीटर ओएचई तार काट लिया। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में आरपीएफ व विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचकर तार बदलने लगे।

वहीं डाउन की सियालदाह राजधानी, हावड़ा राजधानी, मुंबई मेल व अप की गंगा सतलज आदि ट्रेनों को तीसरी लाइन से रवाना कराया गया। इस दौरान लगभग दर्जनभर मालगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। आरपीएफ कमान्डेंट आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad