Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर मे करीमुद्दीनपुर-गाजीपुर सिटी रेल खण्ड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

0

Top Post Ad

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। यहां सिटी रेलवे स्टेशन से टॉवर वैगन से रवाना होकर गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ढोंढाडीह, यूसुफपुर, शाहबाजकुली एवं गाज़ीपुर घाट समेत करीमुद्दीनपुर- शाहबाजकुली रेल खण्ड पर अंतिम चरण में चल रहे दोहरीकरण कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्यो को मानक के अनुरूप शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

ट्रॉली निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस खण्ड में पड़ने वाले अंडर पास सं 30 समेत सभी समपार फाटकों पर दोहरीकरण के निमित्त बदलावों तथा सिगनलों,चेतावनी बोर्डों एवं सूचना बोर्डों के संस्थापन की जाँच की। इसके साथ ही गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे।

यात्रियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा

मंडल रेल प्रबंधक ने करीमुद्दीनपुर-गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय और स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया।इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (TRD) पंकज केशरवानी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ इंजीनियर/अधिकारी उपस्थित रहे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ