Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

10वीं की शिवांगी बनीं सैदपुर की टॉपर, 95.2% पाकर स्कूल का बढ़ाया मान

0

शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया। जीबी इंटरनेशनल स्कूल की शिवांगी ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत पाया है। विद्यालयों में अच्छे मार्क लाने वाले विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अध्यापकों ने उन्हें सम्मानित किया। क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अच्छे मार्क पाने में इस बार भी छात्राएं आगे रहीं।

हाईस्कूल में शिवांगी बनीं सैदपुर टॉपर

सैदपुर स्थित सीबीएसई बोर्ड के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में शिवांगी सिंह ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने हाईस्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सैदपुर टॉप किया है। सत्यम चौरसिया ने 93.1% पाया और दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं, 12वीं में हर्ष जायसवाल ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। हर्ष ने गणित विषय में 100% अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के निदेशक प्रियंका बरनवाल ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही उनके उत्तम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

टॉपरों को किया गया सम्मानित

बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 12वीं में गणित की छात्रा सलोनी वर्मा ने 94.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। विद्यालय के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर हौंसला अफजाई किया।

नगर के आरजेपी स्कूल स्थित एसडी हायर सेकेंडरी कोचिंग की छात्रा मानसी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95% अंक पाया है। इस तरह मानसी ने सैदपुर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मानसी को कोचिंग परिवार ने सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad