Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

मामी को भांजे ने दिया धोखा, अब फोन भी नहीं उठा रहा युवक, जानें पूरा मामला

0

यूपी के मैनपुरी में एक महिला के साथ जो हुआ उस घटना के बाद से रिश्तों से भरोसा उठता जा रहा है। एक महिला ने अपने भांजे पर भरोसा किया था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका भांजा ही सबसे बड़ा धोखेबाज निकलेगा। भांजे की इस हरकत से महिला अब दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो गई है।


मजबूरन महिला थाने पहुंची और भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यहां मामला प्यार मोहब्बत का नहीं है। दरअसल मामी ने भांजे पर भरोसा करके अपने खाते में उससे 52 लाख रुपये डलवाए। परंतु भांजे ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 22 लाख रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने रुपये निकालने के लिए भांजे से पासबुक मांगी तो उसने पासबुक देने से इंकार कर दिया। पीड़िता के नाती ने भी कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया है।

मामला किशनी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। महिला पान देवी पत्नी नरायन शाक्य निवासी जैनपुर नागर जसवंतनगर इटावा ने किशनी पुलिस से शिकायत की। बताया कि उन्होंने तीन साल पहले कस्बा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में अपने भांजे के माध्यम से एक खाता खुलवाया था।

महिला ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है इसलिए उन्होंने भांजे के माध्यम से ही खाते में 52 लाख रुपये जमा करवाए थे। परंतु भांजे ने धोखाधड़ी कर लगभग 22 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए हैं। जब उन्होंने भांजे से पासबुक मांगी तो भांजे ने पासबुक देने से इंकार कर दिया। उनके नाती ने भी कई बार उसके भांजे से बात करने का प्रयास किया लेकिन वह कॉल नहीं उठा रहा। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad