Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने 20 थानेदारों को किया इधर से उधर

विधानसभा और एमएलसी का चुनाव संपन्न होते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने 20 थानेदारों को इधर से उधर कर दिया। वहीं जंगीपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी अजय कुमार पांडेय, डीसीआरबी प्रभारी परमानंद मिश्रा व करंडा थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला को गैर जनपद स्थानांतरण पर रवानगी के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है। खिजिरपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ नियुक्त किया गया है।

थानाध्यक्ष सादात शशि चंद्र चौधरी को सर्विलांस प्रभारी, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव को थानाध्यक्ष सादात, थाना खानपुर में तैनात जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, थानाध्यक्ष कासिमाबाद रामाश्रय राय को सैदपुर थाने का एसएसआइ, जबकि सैदपुर थाने के एसएसआइ रहे देवेंद्र सिंह यादव को कासिमाबाद थाना इंचार्ज बनाया गया है। 

थाना सुहवल में तैनात कौशलेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष करंडा, थानाध्यक्ष नोनहरा विष्णु प्रसाद गौतम को दिलदारनगर में एसएसआइ, चौकी प्रभारी सिधौना प्रमोद कुमार सिंह को थाना प्रभारी नोनहरा व महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी रेनू यादव को महिला थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से यातायात प्रभारी की कमान सौंपी गई है।

मरदह थाना प्रभारी राजकुमार यादव को डीसीआरबी प्रभारी, चुनाव सेल प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह को मरदह थानाध्यक्ष जबकि सुहवल थाना प्रभारी सलील आदर्श स्वरूप को शादियाबाद थाना इंचार्ज, महिला थाना प्रभारी तारावती यादव को सुहवल थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी पीआरओ अशोक कुमार मिश्र को थानाध्यक्ष जंगीपुर बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr