Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जिला अस्पताल में मिलेगा एंडोस्कोपी जांच की सुविधा - Ghazipur News

0

गाजीपुर जनपद में महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज के मडिसिन विभाग की ओर से जल्द हीं जिला अस्पताल में मरीजों को एंडोस्कोपी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। एंडोस्कोपी की जांच शुरू होने से मरीजों को पेट में किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर इलाज किया जा सकेगा। 

इस जांच को करने के लिए तीन चिकित्सकों की टीम को प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है। जिला अस्पताल में अब पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज शुरू हो जाएगा। एंडोस्कोपी की जांच की सुविधा मिलने से मरीजों को अब गैर जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा। एंडोस्कोपी एक लंबी, पतली और लचीली ट्यूब होती है। इसके एक सिरे पर लाइट और कैमरा लगा होता है। कैमरे की मदद से ली गई तस्वीरें कंप्यूटर स्क्रीन पर भेजी जाती हैं। मेडिकल कॉलेज में गैस्ट्रोलॉजिस्ट चिकित्सकों के आने के बाद अब एंडोस्कोपी जांच शुरू की जाएगी। 

इसके प्रशिक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम भेज दी गयी है। अब रविवार से मरीजों को रियायती दरों पर एंडोस्कोपी जांच कराने का मौका मिलेगा। प्राचार्य डा. आंनद कुमार मिश्रा ने बताया कि एंडोस्कोपी की जांच एक माह के अंदर जिला अस्पताल में शुरू हो जाएगी। इससे मरीजों के अब गैर जनपद में इलाज कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल में पूरी व्यवस्था की जा रही है। जिससे मरीजों को आर्थिक रूप से परेशानी करने पड़ेगा। 

एंडोस्कोपी मशीन में पेट से जुड़ी अनेक बीमारियों में अल्सर, कैंसर, खून की उल्टी होने की वजह, मेलिना, छाती-पेट में दर्द, भोजन का नहीं पचना आदि शामिल हैं। जांच के बाद रोग स्पष्ट होने से उपचार शुरू करने में सुविधा होती है। इसके लिए अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी है। एंडोस्कोपी जांच की सुविधा नहीं मिलने पर मरीजों को गैर जनपदों में जाना पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad