Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

कई ट्रेनों को नियंत्रित और कुछ को रि-शिडूयुल करके चलाने का रेलवे ने लिया निर्णय

0

Top Post Ad

पूर्वोत्तर रेलवे के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक के दोहरीकरण कार्य को देखते हुए कुछ ट्रेनों के रि-शिडूयुल और स्पीड नियंत्रण कर चलाए जाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। रेलवे की ओर से वाराणसी -छपरा रेल खंड में ट्रैक दोहरीकरण को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

यह प्रोजेक्ट कोरोना काल में निर्माण से जुड़े काम नहीं हो पाने से अपने नियत समय से विलंभ से चल रहा है ।जिन ट्रेनों के संचालन में तब्दीली की गई है, इनमें से बहुत सी ट्रेनों का मुहम्मदाबाद के युसुफपुर स्टेशन पर ठहराव है।ऐसे में यात्रियों को अपने पूर्वनिर्धारित यात्रा में भी तब्दीली करनी होगी। पढ़िए गाड़ियों की सूची जिनका स्पीड सामान्य से धीमे करके रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ियों का नियंत्रण-

  • आन्नद विहार टर्मिनस से 26 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रण कर चलायी जायेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस वसे 29 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रि-शिडूयुल-

  • 02 अप्रैल, 2020 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिडूयुल कर चलायी जायेगी।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ