Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

सीओ केराकत ने भैदपुर पहुंचकर पुलिस तांडव की शुरू की जांच

0

जौनपुर के सीओ केराकत सुभम तोड़ी ने 13 मार्च की रात भैदपुर वनवासी बस्ती में पुलिस तांडव की सोमवार को बस्ती में पहुंचकर जांच की। सीओ ने महिलाओं से घटना की जानकारी ली और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

सीओ केराकत ने बस्ती में पहुंचकर महिलाओं का बयान दर्ज किया और घरों में हुए तोड़फोड़ को भी देखा। महिलाओं की ओर से दिखाए गए पुलिस के टूटे बेंत को सीओ ने रख लिया। बस्ती की रूपा ने बताया कि साहब मैं 13 मार्च की रात अपने ससुराल बिरनो से भैदपुर मायके आई थी। रात में पुलिस ने जो तांडव किया वह जीवन भर याद रहेगा। मैं गर्भवती होने की दुहाई पुलिस को देती रही लेकिन बेरहम पुलिस वालों ने मेरे पेट में मार दिया, जिससे मेरा बच्चा खराब हो गया।

सविता, पार्वती, आशा, बबली आदि ने भी बताया कि घटना की रात पांडेय मोड़ पर बस्ती के चार युवक ट्रक से बालू उतारकर मजदूरी के पैसों को मिला रहे थे। इसी दौरान पहुंचे पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चोरी कर पैसा लाने की बात कहकर उनका बेलचा छीनकर उन्हें मारा पीटा। जब मजदूरों ने विरोध किया तो जमानियां सहित सर्किल की पुलिस फोर्स आधी रात को बस्ती में घुसकर तोड़ फोड़ कर महिलाओं के साथ अभद्रता की।

घरों में घुसकर सामान तोड़ दिया। इतना ही नहीं बस्ती के 26 लोगों को झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दिया। न्याय की मांग को लेकर पांच दिनों से रामलीला मैदान में धरना पर हम लोग बैठे हैं। बस्ती के लोगों ने सीओ से कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad