Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

UP Board हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट का फार्मूला जल्द, रिजल्ट के इन फार्मूलों पर लग सकती है मुहर

0

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट तैयार करने के लिए एक दो दिन में फार्मूला तैयार हो जाएगा। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति की बैठकें भी लगातार हो रही हैं। सीएम के साथ बैठक के बाद फार्मूला जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 56,04,628 परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में कुल 27808 विद्यालयों के 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 17697 विद्यालयों के 26,10,316 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक फॉर्मूले का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन फार्मूलों पर मुहर लग सकती है।

  • हाई स्कूल में 9वीं कक्षा का रिजल्ट और आंतरिक परीक्षा के अंक
  • इंटर में हाई स्कूल और 11वीं के अंक, साथ में प्री बोर्ड के अंक मिलाकर
  • व्यक्तिगत परीक्षार्थी के अगर नंबर नहीं है तो सिर्फ पास का प्रमाणपत्र
  • अगर अंक हैं तो उनके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad