Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर : सोमवार को दोपहर भदौरा बस स्टैंड पर लगा बारिश का पानी

0

बारिश के चलते सोमवार को दोपहर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं भदौरा बस स्टैंड पर बारिश का पानी लग जाने की वजह से दुकानदारों को व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश होने की वजह से भदौरा बस स्टैंड पर पानी लग जाने से दुकानदारी भी प्रभावित हुई। राहगीरों को आने जाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पानी की निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से यहां अक्सर बारिश का पानी लग जाता है। इससे हम लोगों को अपने घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। बारिश का पानी कई माह तक इसी तरह जमा रहता है। दुर्गंध तक होने लगती है। जहां संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। बरसात का पानी लगने की वजह से सबसे अधिक बच्चे व घर की महिलाओं को होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad