Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

दिलदारनगर: 12 घंटे दुकानें खुलने के आदेश को व्यापारियों ने सराहा

0

कोरोना काल में संकट झेल रहे व्यापारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब रविवार को साप्ताहिक बंदी के साथ ही बाकी दिनों में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बाजार खोलने के आदेश से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। सरकार के इस फैसले को व्यापारियों ने सराहा है।

व्यापारियों का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते पांच महीनों से बाजार की हालत काफी दयनीय हो गई है। लॉकडाउन के चलते बाजार खुलने के नियमों और शर्तों के चलते छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की कमर टूट गई है। अब रविवार को छोड़ बाकी दिन 12 घंटे यानी सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक दुकानें खुलने से अब आम लोगों के अलावा व्यापारियों खासकर छोटे-छोटे दुकानदारों और व्यापारी वर्ग के लोगों को फिर से रोजी-रोटी जुड़ने के अवसर शुरू होंगे। नगर व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश अकेला ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह फैसला व्यापारियों के हित में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad