Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

ग्रीन होकर न इतराएं, पड़ोस में है Corona

0

बलिया: यूपी-बिहार के आधा दर्जन से अधिक जनपद सटते हैं। सर्वत्र कारोना पॉजिटिव के केस बढ़ते जा रहे हैं। बलिया में कोरोना का कोई केस नहीं है, इसलिए इसे ग्रीन जनपदों की सूची में शामिल किया गया है लेकिन पड़ोसी जनपदों में कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने से यहां के लोगों का मन भी चितामुक्त नहीं है। खतरे को भांपते हुए पड़ोसी जनपदों की सीमाओं को प्रशासन ने भले ही सील कर दिया गया है, लेकिन आवागमन पूरी तरह बंद नहीं है। यह चूक कहीं बलिया को भी खतरे में न डाल दे, इस बात की चिता सभी को सता रही है।

पड़ोसी जनपदों में देवरिया, गाजीपुर, और मऊ की सीमा बलिया से सटती है। गाजीपुर में अभी छह पॉजिटिव केस हैं, वहीं मऊ में एक। देवरिया में भी अब पॉजिटिव केस मिल गया है। इसी तरह बलिया से सटने वाले बिहार के जनपदों में बक्सर में कुल 40 पॉजिटिव केस हो चले हैं। इसके अलावा आरा भोजपुर में 11, छपरा में 06, सिवान में 30 पॉजिटिव केस होने की सूचना हैं। ऐसे में बक्सर को रेड जोन में तो बाकी के पड़ोसी जनपदों को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad