गाजीपुर: जमानिया के स्टेशन बाजार क्षेत्र में इन दिनों जाम की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सब्जी मंडी से लेकर गांधी चौक और स्टेशन मार्ग तक अवैध स्टैंड और बेतरतीब पार्किंग ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया है।
सड़क पर ऑटो-ठेलेवालों का कब्जा
सब्जी मंडी से रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर जगह-जगह ऑटो और ठेलेवालों का अतिक्रमण देखने को मिल रहा है।
हर दिन घंटों लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्रियों को कई बार जाम में फंसकर ट्रेन छूटने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
पुलिस पिकेट नदारद, चालक मनमानी पर उतरे
स्थानीय निवासी विकास कुमार, संदीप और कमलेश कुमार ने बताया कि गांधी चौक पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था नहीं है, जिससे ऑटो चालक मनमाने तरीके से सड़क के बीचोंबीच सवारियां चढ़ाते-उतारते हैं।
राधा कृष्ण मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग रोड पर अवैध ऑटो स्टैंड बना लिया गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।
लोगों की प्रशासन से गुहार
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि
- स्टेशन बाजार और गांधी चौक क्षेत्र में नियमित पुलिस ड्यूटी लगाई जाए,
अवैध स्टैंड हटवाए जाएं, ताकि राहगीरों और यात्रियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
