गाजीपुर: खेल और जोश से भरपूर माहौल में सोमवार को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार में जनपद न्यायालय की तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2025 की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।
बैडमिंटन से हुई शुरुआत, न्यायाधीशों ने भी दिखाया खेल कौशल
स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत बैडमिंटन मुकाबलों से हुई, जिसमें स्वयं न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे समेत कई न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य है - न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच फिटनेस, सौहार्द और आपसी सामंजस्य को बढ़ावा देना।
तीन दिनों तक रहेगा खेलों का रोमांच
तीन दिन चलने वाली इस स्पोर्ट्स मीट में
- पहले दिन बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
- दूसरे दिन (4 नवंबर) खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
- तीसरे दिन (5 नवंबर) रोमांचक क्रिकेट मैच के साथ इस खेल महोत्सव का समापन किया जाएगा।
कई न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुरेश रंजन, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजय हरि शुक्ल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तुलन बिंद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद प्रसाद सहित कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों में सुरेश यादव (बैकिंग सहायक संघ अध्यक्ष), बृजभूषण श्रीवास्तव (तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष), राकेश कुमार (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष), तथा अन्य पदाधिकारी अजीत कुमार, अभय कुमार, आनंद प्रताप सिंह और भूषण पाल शामिल रहे।
