गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मटुकपुर ग्राम सभा की सीमा के पास हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मटुकपुर प्राइमरी स्कूल के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई, जो बिजली पोल संख्या 90/07 और रेलवे बॉर्डर पत्थर पुल 102 के बीच का इलाका है। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर करीब तीन बजे किसी इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक ने काले रंग की पैंट और स्लेटी शर्ट पहन रखी थी। उसके माथे पर टीका लगा था और बाल पूरी तरह सफेद थे। उम्र करीब 50 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि पहचान जल्द हो सके।
