Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को चिंता मुक्त व शांत चित्त रखना महत्वपूर्ण

गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र की भीमापार मार्ग पर हसनपुर डगरा गांव स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को परीक्षाफल, पुरस्कार वितरण व पैरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय व विद्यालय की निदेशक प्रियंका बरनवाल ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में दिल्ली से आईं बाल मनोवैज्ञानिक महिमा निझावन ने अभिभावकों के विभिन्न प्रश्नों के जवाब देते हुए, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें चिंता मुक्त व शांत चित्त रखने को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही अभिभावकों को बच्चों में एकाग्रता बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिया। कहा- एकाग्रचित होकर बच्चा कम समय में आसानी से चीजों को सीख सकता है और उसे लंबे समय तक अपनी मेमोरी में बनाए रख सकता है।

यह विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

एलकेजी में अनन्या सिंह प्रथम, सिद्धार्थ जायसवाल द्वितीय व आरोही प्रजापति तृतीय, यूकेजी में स्पृहा बरनवाल प्रथम, शुभम व प्रियांशु द्वितीय, अमन कुशवाहा तृतीय, फर्स्ट में अभय सिंह प्रथम, शृष्टी द्वितीय, प्रिया झां तृतीय, सेकंड में स्मृति सिंह प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय, अपेक्षा यादव तृतीय, थर्ड में पायी बरनवाल प्रथम, अमन कुशवाहा द्वितीय, हसन अहमद तृतीय, फोर्थ में सुमन चौहान प्रथम, नेहाल श्रीवास्तव द्वितीय व आराध्या यादव तृतीय, फीफ्थ में अपूर्व प्रथम, आकर्शी वर्मा द्वितीय, अयान यादव तृतीय, छठवीं कक्षा में दिव्यांशु रोमन प्रथम, निहारिका पाठक द्वितीय, अर्पित यादव तृतीय कक्षा सातवीं में नेहा यादव प्रथम, उत्कर्ष वर्मा द्वितीय व सौम्या गुप्ता तृतीय तथा आठवीं मे राजश्री प्रथम, दीपाली मिश्रा द्वितीय व सत्यम यादव तृतीय रहे।

अभिभावक रत्नसेन मिश्रा, विनोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, अजय सिंह, नागेंद्र सिंह, बृजेश यादव, मार्कण्डेय चौहान, भुवल प्रजापति, दीना वर्मा आदि अध्यापक अध्यपिकायें उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ऐ के बरतरिया ने सभी अभिभावकों को सीबीएसई की गाइडलाइंस व प्रारंभिक शिक्षा का महत्व बताया तथा प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr