कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के तहसीलदार के पेशकार के आचरण से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार करते हुए इस पेशकार को बदलने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने बताया कि, तहसीलदार न्यायालय में एक लेखपाल को अतिरिक्त प्रभार देते हुए पेशकार का कार्य कराया जा रहा है। तहसील में पेशकार द्वारा कई मुकदमें की फाइलों में जिसमें बहस हो चुके हैं, वह फाइल ढूंढने पर नहीं मिल रही है।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार ने भी आरोप लगाए हैं। संतोष कुमार ने बताया कि, मेरे एक मुवक्किल की फाइल जिस पर मुकदमा के दौरान आदेश हो चुका है, उस फाइल को कार्यालय में ढूंढा जा रहा है और नहीं मिल रहा है। बार-बार पेशकार से कहने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि तहसील के अधिकांश अधिवक्ता प्रभारी पेशकार से नाराज चल रहे हैं, सभी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को पत्र देते हुए इस पेशकार को त्वरित बदलने की मांग किया।
तहसीलदार अमित शेखर ने अधिवक्ताओं से एक अवसर की मांग करते हुए कहा कि, इस समय सरकारी कर्मचारियों की भारी किल्लत है। किसी तरह से काम कराया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने अपने रुख पर अड़ा रहा अब देखना है कि आगे क्या होता है। पत्रक देने वालों में संजय तिवारी संतोष कुमार योगेंद्र सिंह यादव रवि प्रकाश तिवारी नीलगगन रामनरेश राजभर शेषनाथ सिंह शाहनवाज खान धर्मेंद्र चौरसिया आनंद सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहे।