Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

तारों से निकली चिगारी मचा रही तबाही, बचाव के इंतजाम नाकाफी - Ghazipur News

गाजीपुर में पिछले कई दिनों से आग प्रतिदिन जिले में कहीं न कहीं तबाही मचा रही है। खेतों से होकर गुजर रही जर्जर लाइन से अब तक सैकड़ों बीघे गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी है। वहीं आग से बचाव को जिले में इंतजाम नाकाफी हैं। ऐसे में गुहार के बाद भी दमकल विभाग आग बुझाने में मददगार नहीं बन पा रहा है। कहीं फसल तो कहीं दुकान व रिहायशी झोपड़ियां आग से जलकर राख हो गईं। एक पल में फसल जलने से किसानों को जहां काफी नुकसान हो रहा है, वहीं विभाग के प्रति उनमें आक्रोश भी है।

लौवाडीह क्षेत्र के वीरभानपुर (मिश्रवलिया) गांव में बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से हृदय नारायण मिश्र की 300 बोझ खेसारी, 700 बोझ मसूर व 300 बोझ चना जल गया। अचानक धुआं देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास करने में जुट गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग रात को लगी और हवा नहीं था अन्यथा पूरे गांव को काफी नुकसान पहुंचता। किसान हृदय नारायण मिश्र खलिहान में अपनी पूरी फसल का मड़ाई के लिए गल्ला किए थे। रात को वहां से गुजर रहे विद्युत तार की चिगारी से आग लग गई। किसान की पूरे साल की लगभग साढ़े तीन लाख की कमाई आग के भेंट चढ़ गई। अब पूरे साल का खर्च चलाने की समस्या सामने खड़ी हो गई है। बिजली स्पार्क से खेत में लगी आग

खानपुर क्षेत्र के बुढ़ीपुर गांव के सैनिक चौराहे पर गेहूं के खेत में लगी आग से खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान संतोष यादव ने बताया कि एक ओवरलोड ट्रक औड़िहार से खानपुर की ओर जाते समय ऊपर बंधे तिरपाल से बिजली के तारों का संपर्क हो गया। तारों के जुड़ते ही उनमें स्पार्क होने लगा। ट्रक के आगे बढ़ते ही तारों से निकली चिगारियां खेतों में गिरने लगीं। देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल जल गई। खेत में आग लगते देख आसपास के किसान जल्दी जल्दी कुछ दूरी पर खेतों के गेहूं काटने लगे ताकि आग के लहर को रोका जा सके। आधे घंटे की अथक प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक संतोष यादव और अवधेश यादव की करीब चार-पांच बिस्सा फसल जलकर राख हो चुकी थी। शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में आग से सामान जला

खानपुर: क्षेत्र के सिधौना बाजार में आग लगने से इलेक्ट्रानिक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सिधौना पुलिस चौकी के सामने इलेक्ट्रानिक का दुकान चलाने वाले राजवारी निवासी प्रभाकर निषाद ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। दस बजे पड़ोसी दुकानदारों ने बंद दुकान से धुआं निकलने की जानकारी दी। बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में रखे दो फ्रिज, दो एलईडी टीवी, चार कूलर, एक एसी और पांच सीलिग फैन सहित कई अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि आग से करीब दो लाख रुपये मूल्य से अधिक का नुकसान हुआ है। विद्युत विभाग के कर्मचारी अरविद मिश्रा ने बताया कि दुकानदार दुकान बंद करते समय सभी विद्युत उपकरणों और बोर्ड स्विच की अच्छे से निगरानी कर बंद कर दें। रात भर इनवर्टर चार्ज करने के लिए कनेक्शन को बाहर से जोड़कर कटआउट के माध्यम से सुरक्षित रखना चाहिए। आग से जलीं दो रिहायशी झोपड़ियां

रेवतीपुर: थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में बुधवार की देर शाम आग लगने से कैलाश खरवार की दो रिहायशी झोपडि़यां जल गईं। इसके चलते उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी गई है। आग किन परिस्थितियों में लगी यह पता नहीं चल सका है। पड़ोसियों ने अपने निजी संसाधनों के सहारे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब जल चुका था। वहीं आग बुझाने के प्रयास में लालू खरवार आग की पलटों से घिर गया। किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया। धुएं से वह अचेत हो गया। उसे रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr