रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। जहां सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की रात स्थानीय स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर नंबर एक से उतरकर दूसरे प्लेट फार्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए एक व्यक्ति ट्रैक पार कर रहा था, तभी वह डाउन पाटलिपुत्र एक्स ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के होते ही अन्य यात्री वहां जुट गये और इसकी सूचना तत्काल जीआरपी को दी। जहां पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।
शव पहचान 55 वर्षीय श्याम सुंदर कश्यप पुत्र सूर्यनारायण निवासी जमानियां रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर नौ के रूप में की गयी। इस संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र सत्यम ने अपने पिता की पहचान की है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।