Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

इंटरसिटी समेत इन 10 एक्सपेस ट्रेनों में 1 जनवरी से जनरल टिकट पर सकेंगे यात्रा, देखें लिस्ट

रेलवे ने नए साल पर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। यात्री पहली जनवरी से लखनऊ इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस सहित दस जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेल प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की बिक्री की तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार सुबह से ही बुकिंग काउंटरों पर अनारक्षित टिकट मिलने लगेंगे।

कोरोना की पहले लहर में 23 मार्च 2020 से ट्रेनों का संचलन ठप हो गया था। जून-20 में ट्रेनों का संचलन तो शुरू हो गया लेकिन अनारक्षित टिकट पर यात्रा नहीं शुरू हो सकी। पैसेंजर ट्रेनें तो शुरू हो गईं लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हुई। नए साल पर यह सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद ने दस जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है।

बेटिकट यात्रियों पर लगेगा अंकुश

जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो जाने से बेटिकट यात्रियों की संख्या काफी कमी आएगी। दरअसल आरक्षित टिकट न मिलने से कई यात्री जाने की मजबूरी में बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हो जा रहे थे और चेकिंग में बेटिकट पकड़े जा रहे थे। अब जब जनरल टिकट मिलने लगेगा तो ऐसे यात्रियों की संख्या में काफी कमी आएगी। बीते महीने में चेकिंग के दौरान एनई रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से रिकार्ड एक दिन में 67 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था जो पूरे भारतीर रेल में एक रिकार्ड है।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

  • 2531-2532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 5103-5104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 5069-5070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 5008-5007 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक
  • 5009-5010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 5043-5044 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 5054-5053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 5113-5114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
  • 5083-5084 फर्रुखाबाद-छपरा-फर्रुखाबाद
  • 5105-5106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr