Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

रेवतीपुर में अमृत महोत्सव पर छात्रों ने निकाली 125 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा

रेवतीपुर के पूर्व व पश्चिमी एवं बहादुरगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव आकर्षक ढंग से मनाया गया। रेवतीपुर में छात्र-छात्राओं ने 125 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली, वहीं बहादुरगंज में छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रही थीं।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर पश्चिमी व सरस्वती शिशु मंदिर पूर्वी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा 125 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यालय से झांकी निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बच्चे जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इसमें सबसे पहले भारत माता की झांकी चल रही थी। बीच में विद्यालय के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। इसके बाद रानी लक्ष्मीबाई की झांकी थी। रैली में सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लेकर पूरे गांव को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। 

झांकी में सीडीएस बिपिन रावत की भी तस्वीर लगी हुई थी। छात्र-छात्राओं ने रास्ते में चलते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम का जय घोष करते हुए जा रहे थे। पूरे गांव का भ्रमण कर फिर झांकी अपने नियत स्थान पर समाप्त हो गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख डा. झारखंडेय पांडेय, खंड कार्यवाहक रेवतीपुर मृत्युंजय राय, सरस्वती शिशु मंदिर पूर्वी एवं पश्चिमी के प्रधानाचार्य प्रभाकर पाठक, अखिलेश उपाध्याय, विद्यार्थी परिषद से विभाग सह संयोजक सारंग राय, जिला संयोजक सूरज यदुवंश, सदर तहसील संयोजक रौशन विश्वकर्मा आदि रहे।

बहादुरगंज: स्थानीय शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामकुंवर के नेतृत्व में आजादी के 75वां वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के घर पर उनके व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामायण गुप्ता ने कहा कि भारत को आजादी ऐसे ही नहीं मिली है। इसके लिए भारत के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। माताओं, बहनों एव उनकी अर्धांगिनिओं के त्याग का पूरा देश ऋणि है। श्याम बिहारी वर्मा, गिरीश शर्मा, विनोद प्रजापति, अजय राय, अरविद वर्मा, संतोष बरनवाल, हरिशंकर राय, बंसी राम, विनोद बरनवाल, आशुतोष बरनवाल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr