Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत, चक्काजाम-हंगामा

बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की गुरुवार की सुबह बोलेरो से कुचलकर मौत हो गयी। हादसे के बाद बोलेरो चालक मय गाड़ी फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बच्चे को लेकर अस्पताल चले गए, जहां मृत घोषित किये जाने के बाद शव को थाने ले जाया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गहनी निवासी परिजनों संग बहरियाबाद चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। 

उच्चाधिकारियों को बुलाने के साथ ही मुआवजा देने और बोलेरो चालक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ चक्का जाम सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक चला। एसपी सिटी और जखनियां एसडीएम के समझाने बुझाने और ग्राम समाज की 19 एयर जमीन पट्टा करने तथा पात्रता के आधार पर आवास और आर्थिक मदद दिए जाने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। मृतक के पिता नीरज राजभर की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के गहनी गांव निवासी नीरज राजभर का सात वर्षीय पुत्र नैतिक राजभर चकफरीद स्थित जीबी पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है। रोजाना की तरह वह स्कूल वैन से विद्यालय पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंदर जाकर बस्ता रखने के बाद बच्चा किसी कारणवश स्कूल के बाहर आ गया। इसी दरम्यान बहरियाबाद से सादात की तरफ तेज गति से जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में गलत साइड में जाकर स्कूल के सामने सड़क किनारे खड़े बच्चे को धक्का मार दिया। 

बच्चे की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गयी। घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मजुई तक उसका पीछा किया लेकिन पकड़ा नहीं जा सका। सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अगम दास लहूलुहान हालत में बच्चे को लेकर मिर्जापुर पीएचसी गये। यहां चिकित्सक के नहीं होने पर सादात सीएचसी लेकर गये। यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद चौक पर चक्काजाम शुरू कर दिया। परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे वहां शव न देख आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित भीड़ के साथ ही कई राजनैतिक दलों के लोग जाम लगाकर धरने पर बैठ गये। चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार की मदद की मांग करने लगे।

सैदपुर-चिरैयाकोट और बहरियाबाद से सादात मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंचे सीओ सैदपुर बलराम, एसडीएम जखनियां बीर बहादुर सिंह, एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने सरकारी मदद के साथ ही 19 एयर भूमि व पात्र होने पर आवास देने तथा अतिशीघ्र ड्राइवर की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर साढ़े तीन घंटे बाद दोपहर साढ़े बारह बजे जाम समाप्त कराया। धरना देने वालों में प्रमुख रूप से गहनी ग्राम प्रधान राजेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, अजय सहाय, शिवपूजन चौहान, नरेंद्र मौर्या, नन्दलाल, गुड्डू प्रधान, पंकज सिंह, चंदन सिंह, राजेश सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr